खादी एसेंशियल्स, खादी ग्लोबल को खादी ब्रांड के नाम का अनाधिकृत इस्तेमाल करने पर कानूनी समन
नई दिल्ली। खादी और ग्रामोद्योग आयोग-केवीआईसी ने खादी एसेंशियल्स और खादी ग्लोबल को कानूनी समन जारी किया है। इसने कहा है कि ये दोनों कम्पनियां खादी ब्रांड के नाम का अनाधिकृत और धोखे से उपयोग कर रही हैं। केवीआईसी ने कहा कि दोनों कम्पनियां विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के माध्यम से कॉस्मेटिक और सौंदर्य उत्पादों की बिक्री कर उपभोक्ताओं को गुमराह कर रही हैं।
इस महीने की शुरुआत में केवीआईसी ने दोनों कम्पनियों को ब्रांड खादी का उपयोग करके उत्पादों की बिक्री या प्रचार करने पर रोक लगाने को कहा है। दोनों कम्पनियों से कहा गया है कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर दें।
Leave A Comment