हैपीएस्ट माइंड्स को आईपीओ लाने के लिये सेबी से मिली मंजूरी
नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी हैपीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिये सेबी से मंजूरी मिल गयी है। हैपीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज की विवरण पुस्तिका के अनुसार कंपनी इस आईपीओ के तहत कुल 110 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी। बिक्री के लिये 3.56 करोड़ इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की अद्यतन जानकारी के अनुसार कंपनी ने जून में नियामक के पास आईपीओ के लिये विवरण पुस्तिका जमा किया था। उसे इस बारे में सेबी से 21 अगस्त को मंजूरी मिली। कंपनी के प्रवर्तक अशोक सूता और सीएमडीबी-2 बिक्री पेशकश के जरिये शेयरों को बिक्री के लिये रखेंगे। सूता माइंडट्री लि. के भी संस्थापक चेयरमैन और प्रबंध निदेशक थे। इससे पहले, वह विप्रो लि. के उपाध्यक्ष थे। बेंगलुरू की आईटी कंपनी ने आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग दीर्घकालीन कार्यशील पूंजी जरूरतों और कंपनी के अन्य कार्यों में करने का प्रस्ताव किया है।
Leave A Comment