रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा से लुढ़का शेयर बाजार
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत दरों की घोषणा और साप्ताहिक F&O समाप्ति के बीच घरेलू इक्विटी बाजार उतार-चढ़ाव के कारण अस्थिर रहे। आज के कारोबर में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 300 से अधिक अंक टूटा। NSE के निफ्टी (Nifty) में भी लगभग 90 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट RBI द्वारा सिस्टम से तरलता कम करने के लिए बैंकों को 12 अगस्त से इंक्रीमेंटल CRR को 10 प्रतिशत पर बनाए रखने के निर्देश के बाद आई है।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 307.63 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 65,688.18 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,956.25 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,509.14 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 89.45 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,543.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,623.60 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,495.40 तक आया।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, JSW स्टील, टाइटन, बजाज फाइनैंस और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.59 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस और विप्रो लाभ में रहे। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, ITC, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान एशियन पेंट्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.89 फीसदी तक गिर गए।
Leave A Comment