वेस्पा का नया स्कूटर एक सितंबर को लांच होगा, जानिए भारत में क्या होगी कीमत
नई दिल्ली। वेस्पा का नया स्कूटर एक सितंबर को लांच होने जा रहा है। पियाजियो ने भारत में इसे रेसिंग सिक्स्टीज नाम से लांच करने जा रही है।
इस स्कूटर का मॉडल एसएक्सएल 150 जैसा ही है। कंपनी इसे मार्च में ही लांच करने वाली थी, लेकिन कोविड 19 के कारण इसकी लांचिंग में विलंब हो गया। अब यह एक सितंबर से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी। इस स्कूटर में कुछ अलग फीचर हैं जैसे कि इसमें यूएसबी चार्जर है। अंडर सीट लाइट भी लगाई गई है। इसका इंजन 150 सीसी का है। साथ में ऑटोमैटिक सीवीटी गियरबॉक्स भी उपलब्ध है। सुरक्षा के लिए इसके सामने वाले टायर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं यियर साइड में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
भारत में बीएस-6 इंजन वाले एसएक्सएल 150 स्कूटर की कीमत 1.26 लाख रुपये है। लिमिटेड एडिशन वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज की कीमत इससे कुछ ज्यादा हो सकती है। इस स्कूटर का एक्स-शोरूम प्राइस 1.30 लाख रुपये हो सकता है।
Leave A Comment