वॉट्सऐप ला रहा है एक नया फीचर
नई दिल्ली। वॉट्सऐप दुनिया के सबसे पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप्स में से एक है। वॉट्सऐप इस समय एक नए वॉलपेपर फीचर पर काम कर रहा है। इसके इस्तेमाल से यूजर अलग- अलग चैट के लिए अलग अलग वॉलपेपर सेट कर सकेंगे। यह फीचर इससे पहले आईओएस बीटा वर्जन में देखा जा चुका है। अब जल्द ही यह फीचर ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। वॉट्सऐप के वी 2.20.199.5 बीटा वर्जन में यह फीचर टेस्ट किया जा रहा है। चूंकि यह फीचर अभी डिवेलपिंग स्टेज में है इसलिए इसका इस्तेमाल बीटा यूजर भी नहीं कर सकेंगे।
वॉट्सऐप के इस फीचर का जल्द ही बीटा वर्जन रोल आउट किया जाएगा। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई तारीख नहीं बताई गई है। फाइनल रोलआउट से पहले इसे बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। वॉट्सऐप के वॉलपेपर फीचर को सबसे पहले ङ्ख्रक्चद्गह्लड्डढ्ढठ्ठद्घश ने 12.20.199.5 वॉट्सऐप वर्जन में ट्रैक किया।
हाल ही में आई एक और रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फिर से चैट अटैचमेंट में कैमरा आइकन को उपलब्ध करा रही है।
Leave A Comment