पिनाकी चक्रवर्ती एनआईपीएफपी के निदेशक नियुक्त
नई दिल्ली। जाने माने अर्थशास्त्री पिनाकी चक्रवर्ती को राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (एनआईपीएफपी) का निदेशक नियुक्त किया गया है। वह 15 अक्टूबर से यह कार्यभार संभालेंगे। एनआईपीएफपी ने सोमवार को यह जानकारी दी। चक्रवर्ती रतिन रॉय का स्थान लेंगे। रतिन रॉय प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्व सदस्य रह चुके हैं। रॉय ने एनआईपीएफपी के निदेशक पद से जून में इस्तीफा दे दिया था। पिनाकी चक्रवर्ती एनआईपीएफपी में प्रोफेसर हैं लेकिन वर्तमान में वह अवकाश पर हैं और तमिलनाडु और केरल के लिये यूनिसेफ के राज्य कार्यालय में सामाजिक नीति प्रमुख के तौर पर कार्य कर रहे हैं। एनआईपीएफपी ने ट्वीट कर कहा, नये निदेशक की नियुक्ति: हमें यह घोषणा करते हुये प्रसन्नता हो रही है कि प्रोफसर पिनाकी चक्रवर्ती को 15 अक्टूबर 2020 से पांच साल की अवधि के लिये हमारा निदेशक नियुक्त किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल ने हाल ही में एनआईपीएफपी के चेयरमैन का पद संभाला है।
Leave A Comment