रॉयल एनफिल्ड 650 सीसी बाइक का नया मॉडल उतारेगी, जानिए क्या होगी कीमत
नई दिल्ली। अपना शानदार बाइक के लिए मशहूर कंपनी रॉयलर एनफील्ड अपनी एक नई बाइक लेकर आ रही है, जो काफी दमदार रहने वाली है। इस बाइक का इंजन 650 सीसी का है। नई बाइक Royal Enfield 650cc Cruiser का वीडियो जारी कर दिया गया है।
भारत में Continental GT 650 और Interceptor 650 की सफलता के बाद रॉयल एनफील्ड अपनी 650 सीसी मोटरसाइकल रेंज में नया मॉडल लेकर आ रही है। नई बाइक आरई के नए सिंगल सिलेंडर प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करेगी, जिसे आने वाले दिनों में मेटोर 350 के साथ पेश किया जाना है। बाइक में कुछ अलग फीचर भी मिल सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक नई मोटरसाइकल पूरी तरह अलग फ्रेम पर आ सकती है क्योंकि साइड में दी गई मेटल ट्यूबिंग 650 सीसी ट्वीन्स अलग दिख रही है। इसके अलावा रियर शॉक्स भी अलग तरह से प्लेस किए गए हैं। नई मोटरसाइकल में अलॉय वील्स और चौड़ा रियर टायर दिख रहा है। कंपनी ने फिलहाल अधिकारिक रूप से इसकी कीमत उजागर नहीं की है साथ ही अभी ये स्पष्ट नहीं है कि भारतीय बाजार में इसे कब लांच किया जाएगा और इसकी बुकिंग कब से शुरू होने जा रही है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत शो रुम से बाहर 3 लाख रुपए हो सकती है और कंपनी इसे अगले साल ही लांच करेगी।
---
Leave A Comment