इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने आदित्य पांडेय को समूह सीईओ नियुक्त किया
मुंबई. एयरलाइन इंडिगो का परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने सोमवार को आदित्य पांडेय को समूह का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया। गुरुग्राम की कंपनी ने एक बयान में कहा कि पांडेय की नियुक्ति एक मार्च, 2024 से प्रभावी होगी और वह (समूह प्रबंध निदेशक) राहुल भाटिया को रिपोर्ट करेंगे। कंपनी ने कहा कि इंडिगो के अपवाद के साथ, इंटरग्लोब के रणनीतिक एजेंडे को स्थापित करने और कंपनी के कारोबार को मजबूत करने और उसकी देखरेख करने की समग्र जिम्मेदारी आदित्य की होगी। इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज विमानन (इंडिगो), होटल, लॉजिस्टिक, एयरलाइन प्रबंधन, यात्रा वाणिज्य, पायलट प्रशिक्षण और विमान रखरखाव इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में काम कर रही है।
Leave A Comment