सैम्संग का नया Galaxy M51- 10 सितंबर को होगा लांच, जानिए क्या है खासियत..
नई दिल्ली। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग एम सीरिज का नया मोबाइल फोन एम 51 इस महीने की 10 तारीख को लांच करने जा रही है। काफी समय से इस मोबाइल फोन की चर्चा हो रही है। फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी और कैमरा।
आइये जाने क्या खास है इस मोबाइल फोन में
कंपनी के अनुसार यह दुनिया का पहला 7000 mAh बैटरी वाला फोन होगा। इस डिवाइस में कंपनी दमदार बैटरी और डिस्प्ले के अलावा 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का पावरफुल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
पिछले साल कंपनी ने 6000 mAh बैटरी के साथ मोबाइल सेट पेश किया था और अब कंपनी 7000 mAh बैटरी वाला सेट लेकर आई है। Galaxy M51 ऐमजॉन इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है और इस फोन के कुछ फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। इस फोन की कीमत 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बीच हो सकती है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर AMOLED + इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें फुल एचडी+ रेजॉलूशन मिल सकता है। सेल्फी कैमरा के लिए इस डिस्प्ले के बीच में पंच-होल दिया जाएगा।
फोन की पावरफुल बैटरी को 25 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट भी दिया जाएगा और यह रिवर्स चार्जिंग भी सपॉर्ट करेगी। यानी कि यूजर्स इस फोन को जरूरत पडऩे पर पावरबैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। हालांकि कैमरे के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। सेटअप में 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का ही मैक्रो कैमरा भी मिल सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल सेंसर दिया जाएगा। यूरोप में यह डिवाइस 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से डिवाइस का स्टोरेज बढ़ाया भी जा सकेगा। कंपनी की ओर से डिवाइस के बाकी वेरियंट्स और भारत में कीमत का अनाउंसमेंट 10 सितंबर को लॉन्च के दौरान किया जाएगा। यह फोन ऐमजॉन और सैमसंग की ऑफिशल साइट से खरीदा जा सकता है।
----
Leave A Comment