बिड़ला एस्टेट्स ने मुंबई में 72 फ्लैट 2,500 करोड़ रुपये में बेचे
मुंबई. आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी बिड़ला एस्टेट्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने मुंबई स्थित अपनी लक्जरी आवासीय परियोजना में 72 फ्लैटों की बिक्री कर 2,500 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये फ्लैट आवासीय टावर 'सिलास' में मौजूद हैं जो कि मध्य मुंबई में स्थित लक्जरी आवासीय परियोजना बिड़ला नियारा का हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक, इस टावर में कुल 148 फ्लैट हैं जिनमें से 72 अपार्टमेंट की बिक्री हो चुकी है। एक अपार्टमेंट की कीमत 30-45 करोड़ रुपये के बीच रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के टी जीतेंद्रन ने कहा, "बिड़ला नियारा का सिलास टावर मुंबई में लक्जरी आवासीय क्षेत्र में नए मानक तय करेगा।"
Leave A Comment