सिर्फ 20 मिनट के चार्ज में 480 किमी चलेगी यह कार, जानिए कीमत
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार अब धीरे-धीरे बाजार में अपनी जगह बना रही है। लिहाजा कार निर्माता कंपनियां भी इसमें आकर्षक फीचर डाल रही हैं। अब लूसिड मोटर्स ने अपनी ऐसी इलेक्ट्रिक कार पेश कर दी है, जो केवल 20 मिनट के चार्ज में करीब 480 किमी तक चलेगी। फुल चार्ज होने पर आप इस कार से करीब 832 किमी का सफर तय कर सकते हैं।
यह इलेक्ट्रिक सेडान कार बेस वेरियंट के अलावा टूरिंग , ग्रांड टूरिंग और ड्रीम एडिशन वेरियंट में आई है। फुल चार्ज के बाद यह इलेक्ट्रिक कार 517 माइल्स (करीब 832 किलोमीटर) चलती है। लूसिड एयर की रेंज टेस्ला की टॉप-इंड कारों से कहीं ज्यादा है।
माइलेज के हिसाब से कार की कीमत भी अलग-अलग है। जैसे कि इलेक्ट्रिक कार लुसिड एयर के बेस वेरियंट की कीमत करीब 58.75 लाख रुपये है। वहीं, इसके टूरिंग वेरियंट की शुरुआती कीमत करीब 69.7 लाख रुपए है। वहीं, ग्रांड टूरिंग वेरियंट की शुरुआती कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। वहीं, ड्रीम एडिशन वेरियंट की कीमत करीब 1.24 करोड़ रुपये है। इस नई प्योर इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान की डिलीवरी साल 2021 में शुरू होगी। कंपनी के अनुसार अपने ड्यूल मोटर सेटअप में यह कार 1,080 हार्सपावर पावर जेनरेट करती है।
कंपनी का दावा है कि यह सबसे तेजी से चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक वीकल है। डीसी फास्ट चार्जिंग नेटवर्क से कनेक्ट होने पर 20 मिनट की चार्जिंग पर यह कार 300 माइल्स (करीब 480 किलोमीटर) तक का सफर तय कर सकती है। इलेक्ट्रिक कार 3 एक्सटीरियर कलर्स में आई है। ये कलर्स स्टेलर वाइट, इंफनिट ब्लैक और यूरेका गोल्ड है। यूरेका गोल्ड कलर कार के ड्रीम एडिशन के लिए एक्सक्लूसिव है।
लुसिड एयर सिर्फ 2.5 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है। 10 सेकंड्स से कम में क्वॉर्टर-माइल टाइम हासिल करने वाली यह इकलौती इलेक्ट्रिक सेडान है। इस इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर प्राइवेट जेट स प्रेेरित है।
इलेक्ट्रिक कार लूसिड एयर में 32 सेंसर्स लगे हैं। कार में ड्राइवर-मॉनिटरिंग सिस्टम और इसके एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के लिए इथरनेट बेस्ड आर्किटेक्चर दिया गया है। कंपनी की वेबसाइट पर कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
-----
Leave A Comment