टाटा मोटर्स की ये कार बनी आईपीएल की ऑफिशियल पार्टनर, देखें कीमत
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की अल्ट्रॉज कार, ड्रीम 11 इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल 2020 की ऑफिशल पार्टनर होगी। कंपनी ने यह घोषणा की है। आईपीएल मैच इस साल दुबई में 17 सितंबर से होने जा रहे हैं। इसके मुकाबले दुबई के 3 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे।
आईपीएल 2020 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बैट्समैन को टाटा अल्ट्रॉज मिलेगी। टाटा मोटर्स ने बीसीसीआई के साथ लगातार तीसरे साल अपना जुड़ाव बनाए रखा है और अल्ट्रॉज ऑफिशल पार्टनर बनी है।
इससे पहले, नेक्सॉन और टाटा हैरियर क्रमश: साल 2018 और 2019 के दौरान टूर्नामेंट की ऑफिशल पार्टनर्स थीं। बतौर ऑफिशल पार्टनर, टाटा मोटर्स दुबई में पूरे टूर्नामेंट के दौरान तीन वेन्यू पर स्टेडियम में अपनी कार अल्ट्रॉज को प्रदर्शित करेगी। आईपीएल के मैचों में ्र अल्ट्रॉज सुपर स्ट्राइकर अवाड्र्स भी होंगे। मैच में बेस्ट स्ट्राइक रेट रखने वाले प्लेयर को अल्ट्रॉज सुपर स्ट्राइक ट्रॉफी के साथ 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
दुबई के स्टेडियम में कार डिस्प्ले करने के अलावा टाटा मोटर्स अपनी डीलरशिप्स और सोशल मीडिया प्लैटफॉम्र्स के जरिए गेम के फन को क्रिएटिव तरीके से अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगी। देश भर की टाटा डीलरशिप्स में ग्राहकों को आईपीएल जैसा माहौल मिलेगा। इसके अलावा, इस साल फैन्स के पास भी अल्ट्रॉज सुपर स्ट्राइकर मोबाइल गेम के जरिए अल्ट्रॉज सुपर स्ट्राइकर बनने का मौका होगा।
जहां तक इस कार की कीमत की बात है, तो देखें इस कार के अलग-अलग मॉडल की अनुमानित कीमत-
टाटा अल्ट्रोज़ प्राइस लिस्ट (वेरिएंट)
- एक्सई- 1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल- 5.44 लाख (करीब)
- एक्सएम- 1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल- 6.3 लाख (करीब)
- एक्सई डीजल- 1497 सीसी, मैनुअल, डीजल- 6.99 लाख (करीब)
-एक्सटी- 1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल- 6.99 लाख (करीब)
- एक्सजेड- 1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल- 7.59 लाख (करीब)
- एक्सजेड ऑप्शन- 1199 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल- 7.75 लाख (करीब)
- एक्सएम डीजल- 1497 सीसी, मैनुअल, डीजल- 7.9 लाख (करीब)
- एक्सटी डीजल- 1497 सीसी, मैनुअल, डीजल- 8.59 लाख (करीब)
- एक्सजेड डीजल- 1497 सीसी, मैनुअल, डीजल- 9.19 लाख (करीब)
- एक्सजेड ऑप्शन डीजल- 1497 सीसी, मैनुअल, डीजल- 9.35 लाख (करीब)
Leave A Comment