रिजर्व बैंक ने उद्योग जगत को आश्वस्त किया- बाजार में नगदी की आपूर्ति और आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने आज उद्योग जगत को आश्वासन दिया कि बाजार में नकदी की आपूर्ति सुनिश्चित करने और आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे।
उन्होंने एक वेेबिनार में भारतीय वाणिज्य और उद्योग चैंबर्स संघ-फिक्की के सदस्यों से यह बात कही। श्री शक्तिकांत दास ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार सुस्त होने की आशंका है क्योंकि जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, संक्रमण भी बढ़ रहा है। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि नीतिगत ब्याज दरों में कटौती के फलस्वरूप देश के विभिन्न क्षेत्रों में बाजार की शर्तों में महत्वपूर्ण छूट दी गई है। इससे अप्रैल और अगस्त के बीच वाणिज्यिक कागजात, बॉण्ड, ऋण पत्रों और कॉरपोरेट निकायों के शेयरों में बैंकों का निवेश 56 अरब 15 करोड़ रुपये बढ़ गया। श्री दास ने आश्वासन दिया कि रिजर्व बैंक आर्थिक परिदृश्य की पूरी निगरानी कर रहा है और कोविड-19 संकट से बाहर निकलने के लिए उद्योग जगत और कारोबारियों की सहायता के लिए तैयार है।
Leave A Comment