ब्रेकिंग न्यूज़

 2607 कांस्टेबल और एसआई पदों पर होगी सीधी भर्ती, 29 सितंबर पर यहां करें आवेदन

नई दिल्ली। पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (एसआई) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं और योग्य उम्मीदवारों  29 सितंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट -punjabpolice.gov.in   पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। 

सीधी भर्ती के माध्यम से पंजाब पुलिस के टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर में कांस्टेबलों के लिए कुल 2340 और सब-इंस्पेक्टर के लिए 267 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
 पंजाब पुलिस महत्वपूर्ण तिथियां:
 आवेदन की अंतिम तिथि - 29 सितंबर 2021
 इनफार्सूमेशन टेक्नोलॉजी सर्विस (आईटी) 
-साइबर सिक्योरिटी- 5 सब-इंस्पेक्टर और 25 कांस्टेबल
-जियोग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम (जीआईएस)- 4 सब-इंस्पेक्टर और 10  कांस्टेबल
 -डाटा माइनिंग-8 सब-इंस्पेक्टर और 22 कांस्टेबल
-ओएसआईएनटी एनालिसिस- 15 सब-इंस्पेक्टर और 25 कांस्टेबल
- नेटवर्क मैनेजमेंट- 12  सब-इंस्पेक्टर और 85 कांस्टेबल
-डाटा एनालिस्ट- 30 सब-इंस्पेक्टर और 505  कांस्टेबल
- वायरलेस & टेलीकम्यूनिकेशन- 5  सब-इंस्पेक्टर और 150 कांस्टेबल
-वेबसाइट एडमिनिस्ट्रेशन-2 सब-इंस्पेक्टर और 10 कांस्टेबल
- कंप्यूटर / डिजिटल फोरेंसिक- 12 सब-इंस्पेक्टर और 12 कांस्टेबल
- सिस्टम एनालिस्ट- 15 सब-इंस्पेक्टर और 120 कांस्टेबल
- प्रोग्रामिंग / कोडिंग- 28 सब-इंस्पेक्टर और 100 कांस्टेबल
-डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन- 15 सब-इंस्पेक्टर और  100 कांस्टेबल 
-आईटी सपोर्ट- 5 सब-इंस्पेक्टर और 118 कांस्टेबल 
-साइबर क्राइम-5 सब-इंस्पेक्टर और 100 कांस्टेबल
 सब-टोटल- 161 सब-इंस्पेक्टर और 1382 कांस्टेबल
इसके अलावा
-कम्युनिटी & विक्टिम सपोर्ट-  27 सब-इंस्पेक्टर और 382 कांस्टेबल 
- कम्युनिटी काउन्सलिंग- 12 सब-इंस्पेक्टर और 39 कांस्टेबल
- फोरेंसिस साइंसेज- फॉरेंसिक एनालिसिस-27 सब-इंस्पेक्टर और 81 कांस्टेबल 
- कंप्यूटर / डिजिटल फॉरेंसिक एनालिसिस - 12 सब-इंस्पेक्टर और 12 कांस्टेबल
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट- 40 सब-इंस्पेक्टर और 60 कांस्टेबल4 
- लीगल सर्विसेस- लीगल सपोर्ट- 382  कांस्टेबल 
-रोड सेफ्टी एंड रेगुलेशन- रोड सेफ्टी एंड रेगुलेशन- 15 कांस्टेबल
 कुल-  118 सब-इंस्पेक्टर और 958 कांस्टेबल
  पंजाब पुलिस वेतन:
1. कांस्टेबल - रु. 19,900/-
2.एसआई - रु. 35400/-
पंजाब पुलिस कांस्टेबल और एसआई के लिए पात्रता मानदंड:
1. शैक्षिक योग्यता:
2. कांस्टेबल - संबंधित डोमेन में ग्रेजुएट (न्यूनतम 3 वर्ष) / पोस्ट ग्रेजुएट (न्यूनतम 2 वर्ष)
3.एसआई - संबंधित डोमेन में ग्रेजुएट (न्यूनतम 3 वर्ष) / पोस्ट ग्रेजुएट (न्यूनतम 2 वर्ष)
पंजाब पुलिस आयु सीमा: 18 से 28 वर्ष
पंजाब पुलिस कांस्टेबल और एसआई पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन के आधार पर किया जाएगा:
प्रथम चरण-  (टेस्ट 1 और टेस्ट 2)
टेस्ट 1 [कंप्यूटर आधारित टेस्ट] - 100 अंक
टेस्ट 2 [कंप्यूटर आधारित टेस्ट] - 100 अंक
चरण-  2 (शारीरिक मापन परीक्षण, शारीरिक जांच परीक्षण और दस्तावेज़ जांच)
अंतिम मेरिट सूची: चयन सूची के आधार पर मेडिकल के बाद एक अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इस प्रयोजन के लिए, चिकित्सा के बाद सेवा के लिए योग्य घोषित नहीं किए जाने वाले उम्मीदवारों के नाम चयन सूची से हटा दिए जाएंगे और उन रिक्तियों को खाली छोड़ दिया जाएगा और अगली भर्ती के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।
 पंजाब पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से  https://iur.ls/punjabpolicerecruitment2021   पर दो चरणों में आवेदन करना होगा। 
1. आवेदन पत्र भरें
2. शुल्क भुगतान
आवेदन शुल्क:
1. सामान्य - रु. 1500/-
2.एससी/एसटी/बीसी - रु. 800/-
3.ईडब्ल्यूएस - रु. 800/-
4. भूतपूर्व सैनिक/वंशज वंशज - रु. 700/- 
 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english