प्रधानमन्त्री आवास योजना ( शहरी) के अंतर्गत नपानि ने 10010 आवासों का निर्माण पूर्ण किया
रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी) के अंतर्गत योजना में कुल स्वीकृत 12831 आवासों में से अब तक 10010 आवासों का निर्माण कार्य रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा पूर्ण किया जा चुका है. उक्त जानकारी पर नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए तेजी के साथ आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने को लेकर नगर निगम रायपुर के अधीक्षण अभियंता, प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी) के नोडल अधिकारी श्री राजेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री राजेश राठौर सहित नगर निगम मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) शाखा में कार्यरत सम्बंधित नगर निगम के सभी अभियंताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों की इसमें चुस्त कार्यप्रणाली को सराहा है और साथ ही उन्हें योजना के अंतर्गत शेष बचे आवासों का निर्माण तेज गति से कार्य करवाकर शीघ्र पूर्ण करवाना सर्वोच्च प्राथमिकता से छत्तीसगढ़ शासन की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ।


.jpg)




.jpg)

.jpg)



Leave A Comment