शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस वेबिनार का आयोजन
बिलासपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे राज्य के साथ 22जुलाई से 28 जुलाई तक चलने वाली शिक्षा सप्ताह की शुरूवात आज बिलासपुर जिले में भी की गई। इसके पहले 21जुलाई को जिला कार्यालय से वेबिनार आयोजित करके सभी शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के शिक्षकों को प्रशिक्षित की गई, वेबीनार के माध्यम से जिला जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी आर साहू एवम् जिला मिशन समनवयक श्रीमती अनुपमा राजवाड़े ने शिक्षा सप्ताह के उचित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर आज 22जुलाई को TLM दिवस के रूप में मनाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को स्थानीय सामग्री के प्रदर्शन एवम् कक्षा में इनके उपयोग हेतु प्रोत्साहित करना था,, इस अवसर पर स्कूल स्तर पर TLM के स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया गया, इस कार्यक्रम में अलग-अलग शालाओं में स्तारानुरूप आंगनबाड़ी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक हाई एवम् हायर सेकंडरी के बच्चों के लिए TLM सामग्री बनाई गई, पढ़ाई तिहार के अंतर्गत माताओं एवम् बच्चों के साथ विभिन्न कौशलो के विकास हेतु भी सहायक सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया , साथ ही जादुई पिटारा एवम् ई जादुई पिटारा का उपयोग पालकों को सिखाया गया,, एवं मोबाइल फोन पर इ जादुई पिटारा एप डाउनलोड कराया गया,*
*इसके अलावा सीखने के अन्य माध्यमों जैसे मुखौटा निर्माण, कठपुतली, खिलौना कार्नर ,toy pedagogy आदि का भी प्रदर्शन किया गया,, अंत में शिक्षकों द्वारा ये सुनिश्चित किया गया कि प्रतिदिन वे अपनी कक्षा को रोचक बनाने विभिन्न प्रभावी सहायक शिक्षण सामग्रियो, गणित विज्ञान किट आदि का उपयोग जरूर करेंगे/*



.jpg)




.jpg)

.jpg)



Leave A Comment