बालोद कलेक्टर ने विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर विकास कार्यों का किया निरीक्षण
-ग्राम सोरली में गन्ना उत्पादक किसान, ग्राम अछोली में शासकीय रोपणी और जिले के अंतिम छोर कर्रेगांव में पुल निर्माण का लिया जायजा
बालोद, । कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम सोरली में गन्ना उत्पादक किसान श्री भीष्मदेव यदु के खेत में पहुँचकर किसान श्री यदु से उत्पादन एवं आय के संबंध में चर्चा की। उन्होंने किसान से गन्ने की किस्म, पैदावार, विक्रय, परिवहन, सिचाई, कटाई आदि के संबंध में जानकारी ली। गन्ना उत्पादक किसान ने बताया कि वर्तमान में उन्हांेने कुल 10 एकड़ जमीन पर गन्ने की फसल लगाया है। उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादन करने में किसी प्रकार की समस्या नही होती है। धान की फसल की अपेक्षा कम पानी में भी बेहतर उत्पादन गन्ना के फसल से उसे बेहतर आय भी प्राप्त हो रही है। उसने बताया कि गन्ने की फसल में धान की फसल की अपेक्षा फसल खराब होने की आशंका कम होती है। कम बारिश हो या तेज बारिश गन्ने की फसल को प्रभावित नही करता है। तकनीकी मार्गदर्शन में कृषि करने से उन्हंे फसल की पैदावार भी काफी अच्छी प्राप्त हो रही है। किसान ने गन्ना फसल की कटाई और उसके परिवहन के संबंध में बेहतर सुझाव भी उपस्थित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने ग्राम अछोली मंे उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित शासकीय रोपणी का जायजा लिया। उन्होंने वहाँ रोपणी के क्षेत्र, लगाए गए पौधे, तैयार किए जा रहे पौधे सहित पौध रोपण हेतु रखे गए पौधों के संबंध में विस्तृत जानकारी उद्यान अधीक्षक से ली। उद्यान अधीक्षक ने बताया कि रोपणी में विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार व औषधिय पौधे तैयार कर माँग अनुरूप उसका आबंटन किया जाता है। इस दौरान कलेक्टर ने रोपणी में तैयार विभिन्न प्रकार के पौधों का जायजा लिया। उन्होंने उद्यान अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि रोपणी की व्यवस्था को बेहतर बनाए। रोपणी में उपलब्ध खाली स्थानों को बेहतर तरीके से उपयोग में लाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने आज बरसते पानी में जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के अंतिम छोर में बसे ग्राम कर्रेगांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन पुल निर्माण कार्य का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि कर्रेगांव से दनगढ़ मार्ग में यह निर्माणाधीन पुल के निर्माण हो जाने से बालोद और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी जिले के मध्य बाहरमासी सुचारू रूप से यातायात प्रारंभ हो सकेगा। जिससे दोनों जिलों के हजारों लोगों को इस पुल के निर्माण होने से आवागमन का बेहतर माध्यम बनेगा। कलेक्टर ने निर्माणाधीन कार्य की प्रगति के संबंध में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता से चर्चा की और कहा कि पुल निर्माण का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ शीघ्रता के साथ कराई जाए। जिससे दोनों जिलेवासियों को आवागमन की सुचारू सुविधा प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।









.jpg)


.jpg)

Leave A Comment