बैगा आदिवासियों को खेती करने बैलजोड़ी वितरित
बिलासपुर, / प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत बैगा आदिवासियों को आज निःशुल्क बैल जोड़ी वितरित किया गया। कोटा विकासखण्ड के ग्राम शिवतराई में आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष मनोहर राज ने बैलजोड़ी वितरित किये। योजना का लाभ शिवतराई के 21 बैगा आदिवासी किसान परिवारों को मिला। खेती किसानी की उन्नति में वे इन बैल जोड़ियों उपयोग करेंगे। ये वे घुमन्तु बैल हैं जिन्हें सड़क से उठाकर मोपका गोठान में रखा गया था। उनके मालिकों को सूचना देने के बावजूद उनके द्वारा नहीं ले जाया गया। इसलिए इन बैलों को जब्त कर बैगा किसान आदिवासियों में इनका वितरण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ.जीएसएस तंवर, वेटेरिनरी शल्य चिकित्सक डॉ आनंद रघुवंशी, डॉ. अनिमेश जायसवाल एवं डॉ.राजकमल कुर्रे सहित शिवतराई सरपंच प्रतिनिधि सहित नगर निगम बिलासपुर के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।



.jpg)

.jpg)


.jpg)



.jpg)

Leave A Comment