विष्णु के सुशासन का असर, एक काल से मिल रहा है समाधान
निगम ने आवारा कुत्तों को पकड़कर आमजनों सहित बॅटालियन के जवानों को दिलाई राहत
रायपुर। जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में अभनपुर के थानोद स्थित 211 सीआरपीएफ कैंप निवासी श्री भुनेश्वर सोनवानी ने आवारा कुत्तों की वजह से लगातार हो रही परेशानी को लेकर समस्या दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों की काफी है, जो कि आए दिन सीआरपीएफ के जवानों के अलावा आसपास के रहवासियों को घायल कर रहे है। जिसके बाद संबंधित विभाग ने प्रकरण की जानकारी ली और रायपुर नगर निगम की डॉग स्क्वाड की टीम को भेजकर आवारा कुत्तों का रेस्क्यू किया। समस्या का निराकरण होने के बाद शिकायतकर्ता श्री भुनेश्वर सोनवानी ने संतुष्टी जताई और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।





.jpeg)






.jpg)

Leave A Comment