कलेक्टर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों, पटवारियों, समिति प्रबंधक एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
- एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों के पंजीयन, रकबा सुधार एवं धान बिक्री से संबंधित समस्याओं की ली जानकारी
- धान के उठाव में प्रगति लाने के दिए निर्देश
- चेक पोस्ट पर कोचियों एवं बिचौलियों के धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई रखें जारी
- धान के रख-रखाव एवं सुरक्षा के लिए होनी चाहिए समुचित व्यवस्था
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धान खरीदी के दृष्टिगत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों, पटवारियों, समिति प्रबंधक एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी के बचे हुए शेष दिनों में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रियता एवं तत्परता से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होना चाहिए। उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों के पंजीयन, रकबा सुधार एवं धान बिक्री से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने धान के उठाव में प्रगति लाने के निर्देश दिए। धान की एण्ट्री, भौतिक सत्यापन तथा निरीक्षण का कार्य लगातार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मिलर्स द्वारा धान के उठाव की सतर्क एप के माध्यम से निगरानी की जा रही है। इसके लिए निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप धान का उठाव कार्य करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी के शेष दिनों में अंतर्राज्यीय सीमाओं के चेक पोस्ट पर कोचियों एवं बिचौलियों के धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रखें।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों में निरंतर निरीक्षण जारी रखें। उन्होंने धान की सुरक्षा के लिए कैप कव्हर, पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में संग्रहित धान के रख-रखाव एवं सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने एग्री स्टेक पोर्टल में रकबा सुधार एवं किसानों का नवीन पंजीयन, रकबा संशोधन के संबंध में जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, उप संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर, जिला खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिकेत साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




.jpeg)








Leave A Comment