अवैध धान परिवहन और भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 655 कट्टा अवैध धान जब्त
बलौदाबाजार, / कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर अवैध धान के परिवहन और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजस्व, मंडी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त जांच टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों से 655 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरतोरा चेक पोस्ट पर जांच के दौरान दो ट्रैक्टरों से अवैध रूप से ले जाया जा रहा 250 कट्टा धान जब्त किया गया। यह धान बरौदा (रायपुर) से लाकर बलौदी खरीदी केंद्र में खपाने की तैयारी थी, जिसे जब्त कर खरतोरा समिति प्रबंधक की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है। लवन तहसील के ग्राम अमलीडीह में तहसीलदार पलारी के नेतृत्व में दबिश दी गई, जहाँ व्यापारी नीलकंठ पटेल के प्रतिष्ठान से अवैध रूप से भंडारित 360 बोरी धान और 62 बोरी चावल बरामद कर गोदाम को सील कर दिया गया है। इसके अलावा, ग्राम चिखली निवासी धनेश्वर यादव के वाहन से 45 कट्टा अवैध धान जब्त कर थाना गिधपुरी के सुपुर्द किया गया। इसी कड़ी में भाटापारा ब्लॉक के ग्राम गोढ़ी में रामेश्वर यादव के पास से 12.80 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है।












Leave A Comment