कोरगुड़ा गांव में शासकीय प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से 4 बच्चे घायल
बालोद। जिले के कोरगुड़ा गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में एक दर्दनाक घटना घटी, जब पढ़ाई के दौरान अचानक छत का प्लास्टर गिर गया, जिसमें 4 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद शिक्षकों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण घायल बच्चों को निजी गाड़ी से जिला अस्पताल लाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री व विधायक अनिला भेड़िया जिला अस्पताल पहुंची और घायल बच्चों और परिजनों से मुलाकात कर हालचाल जाना और हरसंभाव मदद का भरोसा दिलाया।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 साल पहले स्कूल भवन का निर्माण किया गया था, जो जर्जर हो चुका है, यही वजह है कि आज इतना बड़ा हादसा हुआ।विधायक अनिला भेड़िया ने डॉक्टर से कहा कि यह बहुत दुखद घटना है बच्चों के इलाज के हर संभव प्रयास किया जाए हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"
विजय,ऋषभ घायल के परिजन ने कहा यह सरकार की लापरवाही है, हमें कार्रवाई की मांग है।हमें सरकार से मदद की उम्मीद है, हमारे बच्चों को न्याय मिलना चाहिए









.jpg)


.jpg)

Leave A Comment