गायों की मौत पर गठित जांच टीम 23 अगस्त को सौंपेगी रिपोर्ट
बिलासपुर / बिल्हा ब्लॉक के ग्राम सिलपहरी में हुए गायों के मौत की जांच के लिए गठित समिति 23 अगस्त को जिला कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपेगी। समिति ने जांच का कार्य आज पूर्ण कर लिया। कलेक्टर ने हादसे की जांच के लिए एसडीएम बिल्हा श्री बजरंग वर्मा की अध्यक्षता में समिति गठित की थी। समिति ने आज अंतिम दिन हरदी कला टोना, कड़ार और सेवार गावों का दौरा किया। इसके पहले सिलपहरी और धूमा में जांच और बयान लिए जा चुके हैं। जांच टीम ने पशुपालकों, पंच, सरपंच, चरवाहे, ग्रामीणों और किसानों की बैठक लेकर मामले की जांच की। उनके बयान लेकर पंचनामा बनाया गया। घटना स्थल का भी टीम ने मुआयना किया। भविष्य में दुर्घटना की पुनरावृति न हो, इस संबंध में भी ग्रामीणों से सुझाव लिए गए। समिति ने पशुपालकों को अपने मवेशियों को अपने देखरेख में चराने की समझाइश दी गई। इस अवसर पर जांच टीम के सदस्य संजय कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, विजय चौधरी सिरगिट्टी थाना प्रभारी, शिवानी सिंह तोमर, उप संचालक पंचायत, संदीप पोयम जनपद सीईओ बिल्हा, डॉ. अरविंद त्रिपाठी पशु चिकित्सा अधिकारी बिल्हा तथा आरपी यादव ईई राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन उपस्थित थे।

.jpg)

.jpg)

.jpg)


.jpg)



.jpg)

Leave A Comment