शासकीय आवास गृह निर्माण हेतु चिन्हित भूमि के लिए दावा आपत्ति 30 अगस्त तक आमंत्रित
बालोद। जिले में बालोद तहसील के अंतर्गत ग्राम सिवनी में न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी हेतु शासकीय आवासगृह निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकित की गई है। इस संबंध में किसी व्यक्ति अथवा संस्था के द्वारा दावा आपत्ति 30 अगस्त तक आमंत्रित की गई है। अतिरिक्त तहसीलदार बालोद ने बताया कि ग्राम सिवनी में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी हेतु शासकीय आवासगृह निर्माण हेतु कार्यालय कलेक्टर से पत्र प्राप्त होने पर तहसील क्षेत्र में भूमि की तलाश की गई। जिसके अंतर्गत ग्राम सिवनी प.ह.न. 21 में खसरा नंबर 421/1 में से 1.60 हे. भूमि का चिन्हांकन करते हुए हल्का पटवारी से प्रस्ताव/नकल प्राप्त होने उपरांत आबंटन हेतु नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई दावा-आपत्ति हो तो आगामी सुनवाई तिथि 30 अगस्त तक अधोहस्ताक्षरकर्ता के न्यायालय में उपस्थित होकर अपना दावा-आपत्ति पेश कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।









.jpg)


.jpg)

Leave A Comment