कलेक्टर ने की जिले में क्रेडा द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा
-क्रेडा के कार्यों के संबंध में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के दिए निर्देश
बालोद, । कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) की अधिकारियों की बैठक लेकर जिले मंे क्रेडा द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने क्रेडा के प्रभारी अधिकारी को क्रेडा के गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु जिले के युवा-युवतियों के लिए कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे प्रशिक्षित युवा-युवतियों को स्वरोजगार भी मिल सके। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य ऊर्जा विकास अभिकरण के अंतर्गत जिले में संचालित सौर सुजला योजना के तहत हितग्राहियों को मिले अंश दान तथा वर्षवार स्थापित सोलर पम्पों की संख्या आदि की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत सोलर ड्यूल पम्प, सोलर हाई मास्ट लाईट, चैक-चैराहे में सोलर हाई मास्ट लाईट के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था, बाॅयोगैस कार्यक्रम तथा स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत बाॅयोगैस संयत्र, आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।









.jpg)


.jpg)

Leave A Comment