मुख्यमंत्री ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले के कुल 1154 हितग्राहियों के खाते में 03 करोड़ 78 लाख रुपए की राशि का अंतरण
बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत 9949 युवकों के खाते में 02 करोड़ 48 लाख 72 हजार 500 रुपये की राशि ऑनलाइन अंतरित
बालोद . राज्य शासन की महत्वाकांक्षी बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के 01 लाख 16 हजार 737 युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किस्त के रूप में 31 करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपए की राशि ऑनलाईन अंतरित की। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 59 हजार से अधिक हितग्राहियों को 151 करोड़ रुपए की राशि जारी किए। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, विधायक श्री रामपुकार सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री प्रसन्न आर. भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बालोद जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 1154 हितग्राहियों को 03 करोड़ 78 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन जारी की। उन्होंने प्रथम किस्त के रूप में 282 हितग्राहियों को 70 लाख 50 हजार रुपये, द्वितीय किस्त 342 हितग्राहियों को 01 करोड़ 36 लाख 80 हजार रुपये, तृतीय किस्त के रूप में 370 हितग्राहियों को 01 करोड़ 47 लाख 80 हजार रुपये एवं चतुर्थ किस्त के रूप में 160 हितग्राहियों को 23 लाख 30 हजार रुपये की राशि उनके खाते में ऑनलाइन अंतरित किए। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मिथलेश निरोटी, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रेणुका श्रीवास्तव सहित अन्य प्रतिनिधि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना तथा बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राही मौजूद थे। ज्ञातव्य हो कि बालोद जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कुल स्वीकृत 32394 आवास के विरूद्ध 22803 आवास पूर्ण हो गए हैं। इस प्रकार बालोद जिले में अब तक 71 प्रतिशत आवास (ग्रामीण) निर्माण का कार्य पूरा हो चूका है। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के 15 हितग्राही मौजूद थे, जिन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत जिले के कुल पंजीकृत 13846 बेरोजगार युवकों में से बेरोजगारी भत्ता के लिए स्वीकृत 9949 युवकों को उनके खाते में 02 करोड़ 48 लाख 72 हजार 500 रुपये की राशि ऑनलाइन अंतरित किए। इसके साथ ही जिले के बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने हेतु जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में ’गढ़बो भविष्य’ के तहत रोजगार एवं स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बालोद जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए ’गढ़बो भविष्य’ प्लेसमेंट कैंप का जिले में बेहतरीन प्रतिसाद भी मिल रहा है।
Leave A Comment