बीजापुर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र से 13 माओवादी गिरफ्तार
बीजापुर। जिले में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ अलग -अलग थाना क्षेत्र से 13 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं।
बीजापुर डीएसपी विनीत साहू ने बताया कि पकड़े गये माओवादियों के पास रखे थैला एवं बैग की तलाशी में इनके कब्जे से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद की गई है। पकड़े गये माओवादियों की क्षेत्र में शासन विरोधी पाम्लेट फेंकने,चस्पा करने एवं बैनर बांधने की योजना थी।. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ कोबरा 202 , डीआरजी बीजापुर,थाना गंगालूर एवं तररेम की संयुक्त कार्यवाही में यह सफलता मिली है। पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश किया गया।



.jpg)

.jpg)


.jpg)



.jpg)

Leave A Comment