रायपुर जिले में आज हुई 33.6 मिलीमीटर औसत वर्षा
रायपुर / भू-अभिलेख कार्यालय जिला रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से शुरू की गई वर्षा मापन के अनुसार रायपुर तहसील में 1097.4 मिलीमीटर, गोबरा नवापारा में 994 मिलीमीटर, तिल्दा में 982.3 मिलीमीटर, धरसींवा में 896.4 मिलीमीटर, खरोरा में 885.4 मिलीमीटर आरंग तहसील में 809.4 मिलीमीटर, मंदिर हसौद में 816.6 मिलीमीटर, अभनपुर में 765.5 मिलीमीटर, गोबरा नवापारा में 994.5, मंदिर हसौद में 816.6 मिलीमीटर व अभनपुर में 765.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। वर्षा प्रतिवेदन के आधार पर आज 11 सितम्बर को जिले में सर्वाधिक वर्षा तिल्दा में 76.7 मिलीमीटर, धरसींवा में 58.5, खरोरा में 32.2, मंदिरहसौद में 31, रायपुर में 27.7, आंरग में 8.8 व गोबरा नवापारा में 6.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में आज कुल 33.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। साथ ही आज तक की वर्षा का औसत वर्षा से प्रतिशत 111.8 मिलीमीटर है।

.jpg)


.jpg)




.jpg)

Leave A Comment