रायपुर नगर निगम क्षेत्र में दस करोड़ से होगा डामरीकरण कार्य
-प्रत्येक विधानसभा में ढाई ढाई करोड़ से होंगे कार्य
-महापौर मीनल चौबे ने पार्षदों की बैठक ले कर अधिकारियों को पार्षदों की अनुशंसा से कार्य करने के निर्देश दिए.
रायपुर - रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्डों के अंदर सड़क मार्गो में आवश्यकता अनुसार कार्य होगा .आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र और रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड पार्षदों से चर्चा कर वार्डों की व्यवहारिक मांग और आवश्यकता के अनुसार वार्डों में नए सड़क डामरीकरण विकास कार्य शीघ्र करवाए जाने जनहित को प्राथमिकता बनाकर प्रस्ताव देने कहा है. 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के वार्डो हेतु सड़क डामरीकरण कार्य हेतु 2 करोड़ 50 लाख रूपये और रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्डो हेतु 2 करोड़ 50 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं. महापौर ने वार्ड पार्षदों को जनहित में वार्डों के ऐसे सड़क मार्गो पर सड़क डामरीकरण के नए विकास कार्य करवाने का सुझाव दिया है, जिसका वांछित लाभ वार्डवासी नागरिकों को लम्बे समय तक प्राप्त हो सके. महापौर ने अधिकारियों को सड़क डामरीकरण के नए विकास कार्य तय समयसीमा के भीतर उच्च स्तरीय गुणवत्ता बनाये रखकर किया जाना सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया है, ताकि इससे वार्डों के सड़क मार्गो की दशा सुधर सके और इसका पूर्ण लाभ रहवासी आमजनों को आवागमन सुगम बनने से प्राप्त हो सके.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा ली गयी बैठक में नगर निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, एमआईसी सदस्य श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, डॉ. अनामिका सिंह, श्री नंदकिशोर साहू, श्री खेम कुमार सेन, श्री भोलाराम साहू, जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र और रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड पार्षदगण, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, श्री इमरान खान, कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा जूनियर एवं अन्य सम्बंधित अभियंतागण की उपस्थिति रही.










.jpg)

Leave A Comment