मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण नियुक्त
बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024 के जिले के त्रि-स्तरीय पंचायतों के 01 जनवरी 2024 के सदंर्भ में तिथि के आधार पर मतदाता सूची तैयार किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय) श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आदेश जारी कर नगरीय निकायों के मतदाता सूची तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम के 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियां नियम 9 से 12 तथा 14 से 15(क) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। जारी आदेश के अनुसार सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र बालोद हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विकासखण्ड बालोद के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार बालोद को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र गुरूर हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुरूर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विकासखण्ड गुरूर के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार गुरूर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र गुण्डरदेही हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुण्डरदेही को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विकासखण्ड गुण्डरदेही के अंतर्गत आने वाले तहसील गुण्डरदेही के समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार गुण्डरदेही को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसील अर्जुंदा के समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार अर्जुंदा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र डौण्डीलोहारा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डीलोहारा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विकासखण्ड डौण्डीलोहारा के अंतर्गत आने वाले तहसील डौण्डीलोहारा के समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार डौण्डीलोहारा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसील मार्री बंगला(देवरी) के समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार मार्री बंगला(देवरी) को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र डौण्डी हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विकासखण्ड डौण्डी के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार डौण्डी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को त्रि-स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2024 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने के संबंध में आयोग के निर्देश एवं कार्यक्रम की प्रति संलग्न प्रेषित कर आयोग के दिये निर्देशानुसार समय पर कार्य का संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

.jpg)










.jpg)

Leave A Comment