केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इंडियन रोड कांग्रेस की दाे साै पच्चीसवीं मध्यावधि परिषद बैठक में हिस्सा लिया
रायपुर। अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दाैरान केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने रायपुर में आयाेजित इंडियन रोड कांग्रेस की दाे साै पच्चीसवीं मध्यावधि परिषद बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक काे संबाेधित करते हुए श्री गड़करी ने कहा कि भारत को फाइव ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को पूरा करने में बुनियादी ढांचे के विकास की महत्वपूर्ण भूमिका है। सड़क अवसंरचना से सीधे तौर पर उस क्षेत्र में समृद्धि आती है।
बैठक में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी शामिल हुए। इस बैठक में उन्हाेंने कहा कि लाेगाें की सुविधाओं को लिए राज्य में सड़काें का जाल बिछाने के साथ ही पुल- पुलियाें का निर्माण किया जा रहा है। केंद्रीय मदद से भी सड़काें का विकास हाे रहा है।
इस अवसर पर इंडियन रोड कांग्रेस के पदाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थिति थे।
Leave A Comment