बालोद टेक्नोफेस्ट के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया
बालोद।कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे हरी झंडी दिखाकर बालोद टेक्नोफेस्ट में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया।
कलेक्टर ने बस को हरी झंडी दिखाई और छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक के अनुसार, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत यह शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया है। जिले के कक्षा 6वीं से 8वीं तक के टेक्नोफेस्ट प्रतिभागी छात्र-छात्रा आज भिलाई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय विश्वविद्यालय और भिलाई स्टील प्लांट के मैत्री गार्डन का दौरा करेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, एपीसी समग्र शिक्षा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक उपस्थित थे।


.jpg)









Leave A Comment