कोरिया में पांच दिवसीय योग शिविर संपन्न, करीब 4 हजार लोगों ने उठाया लाभ
बैकुण्ठपुर । संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला आयुष कार्यालय कोरिया द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं योगा वेलनेस सेंटर में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 27 जनवरी से 05 फरवरी 2025 तक दो चरणों में विभिन्न ग्रामों में आयोजित हुआ, जिसमें 408 महिलाएं, 750 पुरुष, 1,831 बालक और 931 बालिकाओं सहित कुल 3,920 लोगों ने भाग लिया। योग शिविर का आयोजन बैकुण्ठपुर, सरभोका, उमझर, मनसुख, कटगोडी, चेर, कुडेली, नगर, खालपारा, नवगई, बरपारा, भैंसवार, मागंवा, बुढार, बांधपारा, दुर्गापुर, देवानीबांध और आनंदपुर सहित विभिन्न ग्रामों में किया गया। साथ ही, जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में स्थित योगा वेलनेस सेंटर में भी शिविर आयोजित हुआ।
Leave A Comment