भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने नक्सल प्रभावित ग्राम दोरबा में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
मोहला । मोहला-मानपुर जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात केंद्रीय अर्ध सैनिक बल भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी लगातार शिविक एक्शन प्रोग्रामो के जरिए नक्सल प्रभावित इलाके के बाशिंदों के साथ आपसी तालमेल स्थापित कर क्षेत्र तथा क्षेत्रवासी हित के काम कर रही है। इसी कड़ी में मानपुर ब्लॉक के धुर नक्सल प्रभावित ग्राम दोरबा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर आईटीबीपी के अफसरों, जवानों ने क्षेत्रवासी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
आईटीबीपी प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक खड़गांव थानाक्षेत्र अंतर्गत पल्लेमाड़ी पुलिस कैंप में तैनात आईटीबीपी 38 वीं वाहिनी द्वारा 09 मार्च को बस्तर सीमावर्ती दोरबा गांव में शिविर लगाया गया। शिविर के दरमियान आईटीबीपी के चिकित्सा अधिकारीद्वय सहायक सेनानी डॉ. दिलीप सी व सहायक सेनानी डॉ. पुनित भगत और उनकी मेडिकल टीम ने शिविर में पहुंचे ग्रामीण जनों की चिकित्सकीय जांच की तथा जरूरतमंदो को निःशुल्क दवाइयां व आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया। इस दरमियान ग्रामीण जनों को निःशुल्क मच्छरदानी भी वितरित की गई। यही नहीं आईटीबीपी के अफसरों, जवानों ने शिविर के दौरान ग्रामीणों, युवाओं को नशा मुक्ति व स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इलाके में साफ़ सफाई बनाए रखने और नशीले चीजों के सेवन से दूर रहने की सलाह दी।
Leave A Comment