एडीएम ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं
बालोद। , कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार एडीएम श्री शशांक पाण्डे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। जनदर्शन कार्यक्रम में आज जिले के सुदूर अंचलों एवं विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में लोग अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पहुंचे थे। एडीएम श्री शशांक पाण्डे ने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों केे आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज विकासखण्ड डौण्डीलोहारा के ग्राम रानीतराई के श्री टूमेश्वर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार ग्राम अड़ेझर के श्रीमती अश्वनी बाई ने तेंदू पत्ता की बीमा राशि दिलाने, ग्राम बिरेतरा नवागांव के श्री चंदू लाल सहित समस्त ग्रामीणों ने खेत में भरे पानी की निकासी, ग्राम कलंकपुर के श्री पे्रमलाल पारधी ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने एवं आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम परसाही के श्रीमती दमयंतीन बाई देवांगन ने ई-रिक्शा हेतु लोन दिलाने, ग्राम कोड़ेवा के श्री मनोज कुमार पिपरिया ने जाति प्रमाण पत्र बनाने तथा अर्जुंदा के ग्राम कोडार सकरी के श्री बाबूलाल ने वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। एडीएम ने जनदर्शन से प्राप्त सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
Leave A Comment