20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार !
सक्ती। सक्ती जिले के कैथा गांव में आज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। . कैथा गांव के निवासी रामशरण कश्यप की शिकायत पर ACB ने तहसील कार्यालय में पदस्थ आराेपी पटवारी पवन सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.।
पीड़ित रामशरण कश्यप ने ACB कार्यालय, बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता और अन्य रिश्तेदारों के नाम पर कैथा गांव में स्थित जमीन के बी-1 ऑनलाइन रिकॉर्ड में उनके पिता का नाम दर्ज नहीं हो रहा है. इस त्रुटि को सुधारने के लिए रामशरण ने एसडीएम कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था. एसडीएम कार्यालय ने इस मामले में तहसीलदार को रिकॉर्ड दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया.
इसके बाद तहसीलदार ने मामले की जिम्मेदारी पटवारी पवन सिंह को सौंपी. जब रामशरण कश्यप ने पटवारी से संपर्क किया, तो आराेपी पवन सिंह ने रिकॉर्ड सुधारने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. फिर पीड़ित ने ACB से संपर्क किया और इसकी शिकायत कर दी. इसके बाद आज ACB ने ट्रैप की योजना बनाई और रामशरण कश्यप से पटवारी को रिश्वत की राशि देने को कहा. जैसे ही आराेपी पटवारी पवन सिंह ने रिश्वत की राशि ली तो ACB की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों दबोच लिया. फिलहाल आराेपी पटवारी पवन सिंह को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Leave A Comment