अस्मिता सिटी लीग वेटलिफ्टिंग अंडर-19 महिला खेल का आयोजन 07 मई को
-खेल में शामिल होने पंजीयन की अंतिम तिथि 06 मई
बालोद । खेलो इंडिया के तहत अस्मिता सिटी लीग की शुरूआत की गई है। जिसके अंतर्गत बालोद जिले में अस्मिता सिटी लीग वेटलिफ्टिंग अंडर-19 महिला वर्ग का आयोजन 07 मई 205 को खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग लघु केन्द्र दल्लीराजहरा में किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला खेल अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि इच्छुक महिला प्रतिभागी की आयु 01 अपै्रल 2025 की स्थिति में 19 वर्ष या इससे कम होना चाहिए। पात्र प्रतिभागी 06 मई 2025 को शाम 05 बजे तक आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज के साथ कार्यालय खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण जिला बालोद, सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान अथवा मो.नं. 8305819579 में संपर्क कर व्हाटसएप्प के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अस्मिता सिटी लीग का उद्देश्य महिलाओं के बीच खेलो को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर महिलाओं को खेल के लिए प्रेरित करना और उभरती हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि उक्त संबंध में अधिक जानकारी मो.नं. 8305819579 एवं मो.न. 6265319709 से संपर्क प्राप्त कर सकते हैं।
Leave A Comment