ब्रेकिंग न्यूज़

लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए लगा समाधान शिविर

 *जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर हुए शामिल* 
 *ग्रामीणों को मौके पर मिला योजनाओं का लाभ*
 *बरतोरी में 4135 एवं जयरामनगर में 150 आवेदनों का निराकरण*
बिलासपुर/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप लोगों की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण, शासन की जलकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार के तीसरे चरण का आयोजन आज से किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले में बिल्हा ब्लॉक के बरतोरी और मस्तूरी ब्लॉक के जयरामनगर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बरतोरी और जयरामनगर सहित आस-पास के ग्राम पंचायतों के कलस्टर के लोग शिविर में शामिल हुए। बरतोरी में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री गोविंद यादव, बिल्हा ब्लॉक के जनपद अध्यक्ष डॉ. राम कुमार कौशिक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। समाधान शिविर में लोगों को उनके आवेदनों के निराकरणों की जानकारी दी गई। बरतोरी में आयोजित शिविर में 4235 और जयरामनगर में 188 आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई।
    बिल्हा ब्लॉक के बरतोरी में आयोजित शिविर में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं के लिए समयबद्ध निराकरण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों तक को लाभ मिले इसके लिए समाधान शिविरों का आज से आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित कि पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने की अपील की। कलेक्टर ने जल संरक्षण के लिए भी गांव में जागरूकता लाने कहा। बारिश के पानी के संरक्षण पर बल दिया। उन्होंने गर्मी के मौसम में धान के बदले अन्य फसलें जैसे सब्जी, फल, मक्का आदि फसल लेने की अपील ग्रामीणों से की। जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों एवं द्वितीय चरण में किये गये निराकरण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोगों से प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। 
मौके पर ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ-
बिल्हा ब्लॉक के ग्राम बरतोरी और मस्तूरी ब्लॉक के जयरामनगर में आयोजित शिविर में मौके पर ही ग्रामीणों को कई योजनाओं का लाभ दिया गया। राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीणों को किसान किताब, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट, समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राईसिकल का वितरण किया गया। बरतोरी में 4 हजार 235 आवेदनों में से 4 हजार 135 आवेदनों का निराकण कर लिया गया है। इसी प्रकार जयरामनगर में 188 आवेदनों में से 150 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english