पशु मालिकों द्वारा अपने अहाते में पशुओं को न रखने पर होगी कार्रवाई
-बालोद में पशुओं के कारण उत्पन्न समस्या की रोकथाम हेतु किए गए पुख्ता उपाय
-सड़कों में घूमने वाले पशुओं को ले जाया जाएगा गौठान
बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देश पर कल शाम नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा नगर की सड़कों पर विचरण कर रहे घुमंतू पशुओं के कारण उत्पन्न समस्या के रोकथाम हेतु पुख्ता उपाय किया गया। अब पशु मालिकों द्वारा अपने अहाते में पशुओं को न रखने पर होगी कड़ी कार्रवाई। सड़कों में घूमने वाले पशुओं को गौठान ले जाने की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध मे नगर के सभी वार्डों में मुनादी कर सूचना प्रसारित की गई है। 27 जुलाई की संध्या से नगर पालिका परिषद बालोद अंतर्गत अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालोद श्री सुनील अग्रहरि सहित नगर पालिका बालोद, पशुपालन विभाग, यातायात विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी युवाओं द्वारा नगर के मुख्य मार्गों में घूम रहे पशुओं को एकत्रित करते हुए गौठान ले जाया गया। गौठान में पशुओं के रखरखाव हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई का अवलोकन करने गौठान पहुंचे। उन्होंने वहां टीम द्वारा की गई कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए सभी सहभागी लोगों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा वे इस प्रकार की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखें। नगर में घुमंतू पशुओं के विचरण के कारण लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए।
Leave A Comment