बाढ़ आपदा से बचाव हेतु तांदुला जलाशय में माॅकड्रिल आयोजित
बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में आज तांदुला जलाशय आदमाबाद में बाढ़ आपदा से बचाव हेतु एन.डी.आर.एफ की तीसरी वाहिनी बटालियन मुण्डली कटक(ओडिशा) के द्वारा माॅकड्रिल का आयोजन किया गया। तांदुला जलाशय में एन.डी.आर.एफ. कटक की टी और नगर सेना की टीम द्वारा बाढ़ में फंसे व्यक्ति को कैसे बचाया जाए, इस संबंध में डेमो का प्रदर्शन किया गया। रेस्क्यू टीम के गोताखोरों द्वारा पानी की गहराई में जाकर डमी व्यक्ति को बाहर निकालकर दिखाया गया। एन.डी.आर.एफ. के मेडिकल सहायक टीम द्वारा सी.पी.आर. का लाइव प्रदर्शन भी किया गया। माॅकड्रिल में चार मोटरबोट का प्रयोग किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ठाकुर, जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री दिनेश रावटे, तहसीलदार श्री परमेश्वर मण्डावी सहित अन्य अधिकारी, रेडक्राॅस बालोद के सदस्य व स्कूली विद्यार्थी आदि मौजूद थे।
Leave A Comment