हर दिन बढ़ रहे आई फ्लू के मरीज
राजनांदगांव। आंखों में संक्रमण के रोगी इन दिनों अचानक से बढ़ गए है। मेडिकल कालेज अस्पताल व जिला अस्पताल में हर दिन आंखों में संक्रमण की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में ही हर दिन 30 से 40 की संख्या में मरीज आ रहे हैं। इसी तरह मेडिकल अस्पताल में भी लगभग 100 के आसपास रोगी आ रहे हैं। आई फ्लू के संक्रमितों को ड्राफ के साथ डाक्टर आंखों की सुरक्षा के लिए सलाह भी दें रहे हैं। जिले में पिछले तीन दिनों में छह सौ से अधिक रोगी सामने आ चुके हैं। मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डा. प्रदीप बेक ने कहा कि बारिश के मौसम में इस तरह का संक्रमण होता ही है। यह वायरल इंफेक्शन ही है। जो फैलता है। इसलिए संक्रमितों से दूर रहें। आंखों में जलन व खुजली होने और आंखे लाल होने पर डाक्टरों से जांच जरूर कराएंं।
जलन होते ही लाल हो गई आंखें
राजनांदगांव ब्लाक के ग्राम सांकरा में रहने वाले आठ वर्षीय टिंकल साहू की आंखों में संक्रमण हो गया है। टिंकल ने बताया कि बुधवार को स्कूल से घर जाने के बाद आंखों में जलन व खुजली हुई। आंखों को मलने के बाद आंखें लाल हो गई। स्वजन डर गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमनी में उपचार कराने के बाद सुधार आ रहा है।
आई फ्लू की शिकायत पर जांच कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे डुमरडीहकला के मनोहर लाल ने कहा कि अचानक आंखों में खुजली होने लगी। खुजलाने पर आंखें लाल हो गई। झूकने पर आंखों में असहनीय दर्द भी होता है। सूजन भी हो गई है। डाक्टर ने ड्राफ दिया है। दो-तीन दिन में ठीक होने की जानकारी दी गई है।
सीएमएचओ डा. एके बंसोड़ ने कहा आंखों में संक्रमण होने पर रोगी डरें नहीं। सावधानी रखें। तीन से चार दिन में रोगियों को राहत मिल जाती है। उन्होंने कहा कि आई फ्लू से बचाव के लिए आंखों की सफाई का पूरा ध्यान रखें। आंखों को ठंडे पानी से धोएं। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। पीड़ित होने पर आंखों को बार-बार हाथ ना लगाए। आंखों में आई ड्राफ डालने से पहले हाथों को अच्छे से धो लें। गंदगी व ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। आंखों को बर्फ से सिकाई भी कर सकते हैं।
Leave A Comment