टेकारी में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन



-टेकारी सहित नारा, डिघारी, खम्हरिया, खमतराई , अकोलीखुर्द, कठिया व अमेरी पंचायतों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं
- पारंपरिक खेलों को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह
रायपुर। जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन ग्राम टेकारी में ग्राम के राजीव युवा मितान क्लब द्वारा ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के सहयोग से 30 जुलाई (रविवार) को किया गया। .
आरंग विकास खंड के ग्राम टेकारी में आयोजित इस ओलम्पिक में 8 पंचायतों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें टेकारी सहित नारा , डिघारी , खम्हरिया , खमतराई , अकोलीखुर्द , कठिया व अमेरी पंचायत के प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं। महिला एवं पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों के लिये 3 श्रेणियां बनाई गई है । पहले श्रेणी में 0 से 18 वर्ष , दूसरे श्रेणी में 18 से 40 वर्ष व तीसरे श्रेणी में 40 से अधिक आयु के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । इस ओलम्पिक में गिल्ली डंडा , पिट्टुल , संखली , लंगड़ी दौड़ , कबड्डी , रस्साकस्सी , बांटी , बिल्लस , फुगड़ी , गेड़ी दौड़ , भंवरा , 100 मीटर दौड़ , लंबी कूद , कुश्ती 40 किलोग्राम , कुश्ती 41 से 50 किलोग्राम , कुश्ती 61 से 70 किलोग्राम व कुश्ती 70 से ऊपर किलोग्राम , खो खो , रस्सीकूद को शामिल किया गया है । पारंपरिक खेलों को लेकर स्थानीय खिलाडिय़ों में गजब का उत्साह नजर आया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में इन पंचायतों के सरपंच , सरपंच प्रतिनिधि व पंचगण, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारीगण , ओलंपिक आयोजन के लिये नियुक्त कर्मीगण सहित इन पंचायतों के सचिवगण व ग्राम प्रमुख मौजूद रहे। इनमें से अधिकतर प्रतिनिधि प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिये जुटे हुये हैं । आज प्रतियोगिता के मुकाबले देखने के लिए टेकारी सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।
Leave A Comment