गलघोंटू व एकटंगी बीमारी से बचाव हेतु टेकारी में मवेशियों का टीकाकरण
रायपुर । पशु चिकित्सालय भानसोज के अंतर्गत आने वाले पशु औषधालय खौली के अधीनस्थ ग्राम टेकारी ( कुंडा ) में मवेशियों को संभावित गलघोंटू व एकटंगी बीमारी से बचाव हेतु शासन के निर्देशानुसार टीकाकरण किया गया । ग्राम के गोठान व पशुपालकों के निर्धारित मवेशी से स्थल पर पहुंच यह टीकाकरण कार्य संपन्न किया गया । पूर्व सूचना के आधार पर पशुपालकों ने अपने अपने मवेशियों को टीकाकरण हेतु रोक कर रखा था । भानसोज चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टर नवरतन चौधरी के निर्देश पर खौली औषधालय में पदस्थ ए व्ही एफ ओ रूपेश कुर्रे , सहायक दशरथ ध्रुव व मुरारीराम साहू ने ग्राम के चरवाहा मणि यादव , सूर्यकांत यादव , सुमेश यादव , पवन यादव , शिव यादव के सहयोग से टीकाकरण कार्य संपन्न कराया गया ।
Leave A Comment