इंटक के उपाध्यक्ष पीवी राव की समारोहपूर्वक विदाई

-गाजे-बाजे के साथ बीएसपी के मैन गेट से उनके निवास स्थान तक विदाई जुलूस भी निकाला गया,
*टी सहदेव
भिलाई नगर। तेलुगु कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन से संबद्ध अखिल भारतीय तेलुगु सेना के बैनर तले सोमवार को स्टील एंप्लॉइज यूनियन, इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीवी राव को सेवानिवृत्ति पर समारोहपूर्वक विदाई दी गई। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ बीएसपी के मैन गेट से उनके निवास स्थान तक विदाई जुलूस भी निकाला गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा यूनियन के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि उन्होंने बीएसपी में पैंतीस वर्षों तक अपनी सेवाएं देने के दौरान ट्रेड यूनियन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर तेलुगु सेना के प्रदेशाध्यक्ष नीलम चन्ना केशवुलु ने उनका शॉल, श्रीफल और पुष्पमाला से अभिनंदन किया तथा यूनियन तथा सामाजिक स्तर पर दिए गए उनके योगदान का स्मरण कर सराहना भी की। पीवी राव एक ओर जहां आंध्र साहित्य समिति के अध्यक्ष और तेलुगु सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, तो दूसरी तरफ वे राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेड यूनियन के विशेष आमंत्रित सदस्य तथा प्रदेश में इंटक के वरिष्ठ सचिव भी हैं। विदाई समारोह में तेलुगु सेना के सह सचिव लक्ष्मी नारायण, जिलाध्यक्ष डी मोहन राव, उपाध्यक्ष पद्म किशोर एवं नागेश्वर राव, मीडिया प्रभारी टी सहदेव, इंटक के प्रदेश महासचिव संजय साहू, वरिष्ठ सचिव गुरुदेव साहू, कार्यकारिणी सदस्य अनिल पारखे, बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
पीवी राव आंध्र साहित्य समिति के अध्यक्ष के तौर पर बालाजी के सोने से बने वरद हस्त तथा अभय हस्त, भगवान की सवारी के लिए हनुमंत वाहन एवं शेषनाग वाहन, बालाजी मंदिर परिसर में सांस्कृतिक मंच और डोम शेड की व्यवस्था कराने में सक्रिय भूमिका रही। इसके साथ ही उन्होंने तेलुगु सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में समाज के विभिन्न संगठनों को एक छतरी के नीचे लाने और आंध्र प्रदेश की संस्कृति को भिलाई में विशिष्ट पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Leave A Comment