राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों की पूर्ति हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी
दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 03 जुलाई
बालोद/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों की पूर्ति हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बालोद अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसके अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर प्रारंभिक पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है। जिसे जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन पर अलवोकन किया जा सकता है। इसके साथ ही उक्त संबंध में किसी भी अभ्यर्थी को आपत्ति होने की स्थिति में 03 जुलाई 2025 को शाम 05.30 तक कार्यालयीन समय में अभ्यर्थी स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा ईमेल आईडी दीउइंसवक2025/हउंपसण्बवउ पर दावा आपत्ति कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
Leave A Comment