रायपुर में 6 अगस्त को दर्शन रावल के सुरों से सजेगी शाम
रायपुर। जाने- माने भारतीय गायक और संगीतकार दर्शन रावल अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने राजधानी रायपुर में 6 अगस्त को पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन Encore Experience एवं ITM यूनिवर्सिटी द्वारा किया जा रहा है।
सिंगर दर्शन रावल 6 अगस्त को नवा रायपुर के I.T.M यूनिवर्सिटी परिसर में लाइव परफॉरमेंस देने वाले हैं। दर्शन रावल ने हिमेश रेशमिया, प्रीतम, अमित शरद त्रिवेदी, राहुल मुंजारिया, ऋषि-सिद्धार्थो, मेहुल सुरती जैसे संगीतकारों के साथ काम किया है। हिन्दी फिल्मों के अलावा उन्होंने गुजराती और तेलुगू फिल्म के लिए भी गाने गाए हैं। उनके गाये हिन्दी गानों में मुख्य रूप से पहली मोहब्बत , तेरा जिक्र , बारिश लेते आना , बॉलीवुड में छोगाड़ा तारा , मेहरामा और हाल ही में आई फि़ल्म रॉकी और रानी में ढिंढोरा बाजे रे के अतिरिक्त और भी अनेक गीत शामिल हैं।
रायपुर में लाइव कंसर्ट के लिए आयोजकों द्वारा बारिश को देखते हुए वाटर प्रूफ डोम एवँ अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ताकि दर्शकों को किसी प्रकार से असुविधा ना हो। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए Encore experience एवम् ITM University द्वारा व्यापक प्रचार किया जा रहा है ।
Leave A Comment