ब्रेकिंग न्यूज़

  मैदानी अमले की कमी के चलते 27 ग्रामों की विद्युत व्यवस्था प्रभावित

-किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने मंत्री व अधिकारियों को भेजा ज्ञापन
-मैदानी अमले के रिक्त पदों पर अविलंब पदस्थापना करने की मांग की 
- टेकारी में लंबे समय से खराब चल रहे ट्रांसफार्मर को बदला गया 
रायपुर। बिजली विभाग के नारा (भानसोज) स्थित उपकेन्द्र में मैदानी अमले की कमी के चलते इसके अंतर्गत आने वाले 27 ग्रामों की विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो गई है। लाइनमेनों सहित कार्यालयीन स्टाफ की कमी तो है ही, साथ ही प्रभारी के भरोसे चल रहा है यह केंद्र। आवश्यकता पडऩे पर चरमरा रही व्यवस्था को संभालनेे चंदखुरी व मंदिर हसौद का स्टाफ पहुंचकर सहयोग करता है। इसी केन्द्र के अधीन आने वाले ग्राम टेकारी में लंबे समय से खराब चल रहे ट्रांसफार्मर को बीते शनिवार को शाम ढले बदला गया। 
 उर्जा विभाग का दायित्व संभाल रहे उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव सहित छगराविवि कंपनी मर्यादित के प्रबंध निदेशक मनोज खरे , ग्रामीण क्षेत्र रायपुर के मुख्य अभियंता एस के वर्मा व  संचार व संधारण संभाग के कार्यपालन अभियंता मुरारी श्रीहरि को किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने बीते शनिवार को मेल व व्हाट्स ऐप के माध्यम से ज्ञापन भेज इस केन्द्र में मैदानी अमले की कमी के चलते इसके अधीन आने वाले 27 ग्रामों के उपभोक्ताओं को आये दिन होने वाली परेशानियों का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने इस केन्द्र में कार्यालयीन स्टाफ सहित मैदानी अमले के रिक्त पदों पर अविलंब पदस्थापना करने की मांग की है । ज्ञापन में उन्होंने में बताया कि यहां पदस्थ कनिष्ठ यंत्री के करीब साल भर  पहले पदोन्नति के साथ स्थानांतरण के बाद से यह पद रिक्त पड़ा हुआ है और प्रभार चंदखुरी फार्म में पदस्थ अधिकारी के पास है। इसी तरह विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिये इन ग्रामों को 4 सेक्टरों में बांटे गये में से 2 सेक्टर टेकारी व गोढी में तकरीबन एक साल से लाइनमेन का पद रिक्त पड़ा हुआ है। अपने ज्ञापन में श्री शर्मा ने इसके सहित इस केन्द्र के कार्यालय में रिक्त पड़े कर्मियों के पद सहित अन्य रिक्त मैदानी अमले के पद पर अविलंब पदस्थापना का आग्रह किया है ।
श्री शर्मा ने ज्ञापन में सेक्टर मुख्यालय ग्राम टेकारी का 22 वर्ष पुराना एक ट्रांसफार्मर बीते कई महीनों से खराब चलने व  लगातार सुधार कार्य करने के बाद भी इसमें स्थायी सुधार न होने से ग्राम के आधी आबादी को आये दिन होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए जानकारी दी कि ग्राम पंचायत के सरपंच नंदकुमार यादव व क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता कृष्णा वर्मा के ध्यानाकर्षण के बाद भी इसे अभी तक नहीं  बदला गया है और इसमें मरम्मत का प्रयास किया जा रहा है । श्री शर्मा ने  उपभोक्ताओं के हित में इस ट्रांसफार्मर को सुधारने का व्यर्थ प्रयास करने के बदले इसे अविलंब बदलने का आग्रह किया है। इधर सरपंच ने जानकारी दी है कि बीते  शनिवार को ही शाम ढले इस खराब ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है ।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english