कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने लिया स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों का जायजा
-अधिकारियों को दिए सभी तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश
बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र यादव के साथ जिला मुख्यालय बालोद के सरयू प्रसाद स्टेडियम पहुँचकर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय समारोह के तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से आयोजन से जुड़े तैयारियों के संबंध में जानकारी ली तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सरयु प्रसाद स्टेडियम की समुचित साफ-सफाई, रंग-रोगन, टेंट, बैठक व्यवस्था आदि के अलावा आयोजन के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत व्यवस्था, पेयजल आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु जेनेरेटर आदि व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं अधिकारियों ने सरयू प्रसाद स्टेडियम में चल रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड के पूर्वाभ्यास का भी अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्वत, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर, डीएसपी श्री नवनीत कौर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री प्रतीक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment