मतदाता जागरूकता अभियान: बालोद जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
-छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया
बालोद ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर लोंगो को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले के गुरुर विकासखंड के शासकीय उच्त्तर माध्यमिक विद्यालय बड़भूम, नवागाँव, खुटेरी एवं शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा तथा उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय अछौली में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार की निर्वाचनों में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा के विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला का निर्माण कर आम नागरिकों एवं मतदाताओं को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य के अलावा शिक्षक शिक्षिका एवं बढ़ी संख्या में विद्यार्थी व आम नागरिक उपस्थित थे।
Leave A Comment