ब्रेकिंग न्यूज़

 आत्मनिर्भर भारत व जीएसटी 2.0 पर कार्यशाला में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव

  खैरागढ़। सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती अवसर पर आत्मनिर्भर भारत व जीएसटी 2.0 विषय पर कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन पिपरिया स्थित जिला भाजपा कार्यालय में किया गया। दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
 मंत्री यादव ने रखा आत्मनिर्भर भारत का दृष्टिकोण
कार्यशाला के मुख्य वक्ता एवं राज्य के कैबिनेट तथा शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल नारा नहीं बल्कि देश की शक्ति और पहचान है। उन्होंने कारगिल युद्ध, ऑपरेशन सिंदूर और कोरोना काल की वैक्सीन नीति जैसे उदाहरण देते हुए भारत की आत्मनिर्भरता पर प्रकाश डाला। मंत्री यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के किसान अब ड्रोन तकनीक से खेतों में दवाई का छिड़काव कर रहे हैं। सैन्य क्षेत्र में भारत ने लेजर तकनीक से पूरी दुनिया को अपनी शक्ति का एहसास कराया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाने और स्वच्छता अभियान की सराहना की।
जीएसटी में राहत, बुनकरों की सराहना
मंत्री यादव ने जीएसटी में की गई कटौती को आमजन के लिए राहतकारी बताया साथ ही छुईखदान बुनकर सोसायटी द्वारा निर्मित वस्त्रों की प्रशंसा की और स्थानीय वस्त्रों को अपनाने की अपील की।
शिक्षा के मंत्री ने की बड़ी घोषणाएं
अपने दौरे के दौरान मंत्री यादव ने खैरागढ़ क्षेत्र के सभी हाई स्कूलों में डोम शेड निर्माण तथा साल्हेवारा क्षेत्र के मरम्मत योग्य सभी प्राथमिक स्कूलों की मरम्मत कराने की घोषणा की। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा ने पं. दीनदयाल के जीवन को प्रेरणादायक बताते हुए उन्हें एकात्म मानववाद का प्रणेता बताया। जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में केसीजी जिले में लगातार कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि जिले के विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि केसीजी नया जिला है, इसलिए यहां आधारभूत संरचना और पर्यटन क्षेत्र में विशेष कार्य किए जान े की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष घम्मन साहू ने किया। जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. बिशेषर साहू ने मंत्री का स्वागत किया और कहा कि उनकी उपस्थिति से कार्यशाला ऐतिहासिक बनी। कार्यक्रम में जिला भाजपा महामंत्री नवनीत जैन, महामंत्री शशांक ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्हन ताम्रकार, टीके चंदेल, अनिल अग्रवाल, गिरजा चंद्राकर, ललित चोपड़ा, खम्हन ताम्रकार, राजेश मेहता, अनिल अग्रवाल, नीलिमा गोस्वामी, कीर्ति वर्मा, जंत्री साहू, वंदना तांडेकर, कृष्णा वर्मा, विकेश गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र त्रिपाठी, जीवन देवांगन, डोरेलाल साहू, देवकुमार सेन, हरप्रसाद वर्मा, मुकेश वर्मा, अवध वर्मा, चंदू वर्मा, श्यामसुंदर साहू, आनंद सिन्हा, आनंद पटेल, राकेश ठाकुर जयप्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नवनीत जैन ने किया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english